प्रभात खबर प्रतिनिधि का कैमरा खोया

खूंटी : खूंटी प्रभात खबर के जिला प्रतिनिधि मनोज जायसवाल का एक कैमरा बुधवार को खूंटी में कहीं गिर गया. जिन्हें मिला हो वे कृप्या डीएवी रोड स्थित कार्यालय में लौटाने या फिर मोबाइल नंबर 9431178558, 9470350341 पर सूचना देने की कृपा करेंगे. कैमरा लौटानेवाले को पुरस्कार दिया जायेगा. सड़क पर गिरा पर्स मिला : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 12:38 AM
खूंटी : खूंटी प्रभात खबर के जिला प्रतिनिधि मनोज जायसवाल का एक कैमरा बुधवार को खूंटी में कहीं गिर गया. जिन्हें मिला हो वे कृप्या डीएवी रोड स्थित कार्यालय में लौटाने या फिर मोबाइल नंबर 9431178558, 9470350341 पर सूचना देने की कृपा करेंगे. कैमरा लौटानेवाले को पुरस्कार दिया जायेगा.
सड़क पर गिरा पर्स मिला : खूंटी. रानी बालमुचू नामक एक युवती का पर्स बुधवार को बिरहू छात्र अमन कुमार को सड़क पर गिरा मिला है. तोरपा रोड के ब्रजेश कुमार ने कार्यालय को सौंपे पर्स में कई दस्तावेज व अन्य सामान हैं. जिनका ये पर्स है वे प्रभात खबर कार्यालय से संपर्क कर इसे प्राप्त कर सकते हैं.