खूंटी : नगर पंचायत का नया हाइटेक भवन जल्द ही कमंता के डीसी तालाब के समीप बनेगा. इस बाबत दो एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र व कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप ने बताया कि भवन निर्माण पर कुल नौ करोड़ रुपये की लागत आयेगी. योजना का डीपीआर, टीएस आदि कार्य पूरा हो चुका है. निविदा की बाबत बीओक्यू भी आ गया है. जल्द इसकी निविदा निकाली जायेगी.
पांच तल्ला भवन पूरी तरह आधुनिक होगा. लिफ्ट आदि की सुविधा भी रहेगी. परिसर में गार्डेन का निर्माण भी किया जायेगा. उपाध्यक्ष श्री मिश्र के मुताबिक नगर विकास द्वारा जल्द 60 लाख की लागत से महादेव मंडा स्थित गणेश मंदिर के पीछे की जमीन पर कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण होगा. प्रशिक्षण की सभी आधुनिक सुविधाएं यहां उपलब्ध होगी. ग्राउंड फ्लोर में 12 सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा.