मां भद्रकाली मंदिर में उमड़ी भीड़

इटखोरी : सावन माह की तीसरी सोमवारी पर मां भद्रकाली मंदिर सहित शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही. परोरिया बेला कैलाश धाम से सैकड़ों कांवरिया माता के मंदिर पहुंचे. उत्तर वाहिनी मोहाने नदी से जल ग्रहण कर पुन: गांव पहुंचे. महिला बच्चे सभी पहुंचे . मां भद्रकाली मंदिर स्थित सहस्त्र शिवलिंगम का रुद्राभिषेक हुआ. हजारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 7:28 AM
इटखोरी : सावन माह की तीसरी सोमवारी पर मां भद्रकाली मंदिर सहित शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही. परोरिया बेला कैलाश धाम से सैकड़ों कांवरिया माता के मंदिर पहुंचे. उत्तर वाहिनी मोहाने नदी से जल ग्रहण कर पुन: गांव पहुंचे. महिला बच्चे सभी पहुंचे . मां भद्रकाली मंदिर स्थित सहस्त्र शिवलिंगम का रुद्राभिषेक हुआ. हजारों भक्त शामिल हुए. जय भोलेनाथ के जयघोष से माता का दरबार गुंजता रहा. मंदिर में दिनभर चहल-पहल रही.
रुद्राभिषेक हुआ : सहस्त्र शिवलिंगम का रुद्राभिषेक हुआ. डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार ने सपरिवार रूद्राभिषेक किया. सहस्त्र शिवलिंगम पर दूध अर्पण किया तथा बेलपत्र व पुष्प अर्पित किया. विशेष आरती हुई.
खूब झूमे कांवरिया : परोरिया बेला कैलाश धाम के कांवरिया पूरे रास्ता ने खूब झूमे. भक्तिगीतों पर लोग थिरकते रहे. पूरी तरह से शिव भक्ति में रमे थे.
सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था : भीड़ को देखते हुए मां भद्रकाली मंदिर में सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था थी. थाना प्रभारी अशोक राम स्वयं उपस्थित थे. भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान दिये हुए थे. सैप के जवान व महिला पुलिस बल तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version