खूंटी (झारखंड) : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह नेशनिवारको यहां आरोप लगाया कि पड़ोसी देश पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है लेकिन भारत उसके मंसूबों को सफल नहीं होने देगा और कभी भी देश के स्वाभिमान और प्रतिष्ठा से समझौता नहीं करेगा.
इस वर्ष देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस से पहले झारखंड के प्रमुख आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पैतृक गांव खूंटी जिले के उलीहातू गांव पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात कही.
राजनाथ सिंह ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आज उनकी कुर्बानी के चलते ही यह देश आजाद है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी अथवा नक्सली के रूप में काम कर रही देश-विरोधी ताकतें अपनी हरकतों से बाज आयें और जवानों की लाशों पर जश्न मनाना बंद करें.
उन्होंने कहा, पड़ोसी पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है. लेकिन भारत पाकिस्तान के मंसूबों को सफल नहीं होने देगा. उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान समेत दुनिया की सभी ताकतों को यह जान लेना चाहिए कि हम भारत के स्वाभिमान और प्रतिष्ठा से कभी भी समझौता नहीं करेंगे’ राजनाथ ने कहा, ‘‘पहले मैंने तय किया था कि पाकिस्तान में होने वाले दक्षेस सम्मेलन में भाग नहीं लूंगा, लेकिन जब हमें पता चला कि पाकिस्तान के लगभग सभी भागों में भारत विरोधी और राजनाथ विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, तब मैंने अपने अधिकारियों से कहा दिया कि अब मैं पाकिस्तान की धरती पर अवश्य जाउंगा और वहां भारत की बातों को पूरे दम से रखूंगा.’
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘मैंने पाकिस्तान जाकर स्वयं देखा कि वहां अनेक स्थानों पर भारत और स्वयं उनके विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे. मुझे यह भी रिपोर्ट मिली कि पाकिस्तान में उस दौरान हमारी यात्रा को रोकने के लिए पांच सौ से छह सौ स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे थे. बड़े-बड़े आतंकी सरगना सड़कों पर उतरे हुए थे लेकिन मैंने पाकिस्तान की धरती पर जाकर अपनी बात दो टूक कही.’ उन्होंने कहा कि सम्मेलन के बाद भोज की व्यवस्था थी लेकिन स्वयं मेजबान पाकिस्तान के नेता भी आयोजन स्थल से हमारी प्रतीक्षा किये बगैर चले गये लिहाजा उन्होंने भोज त्याग कर सीधे भारत का रुख कर लिया.
उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान कोई भोज करने थोड़े ही गये थे. हमें पाकिस्तान को उसकी हरकतों का जवाब देना था सो मैंने दिया. हम यकीन दिलाना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सब कुछ हो सकता है लेकिन देश के स्वाभिमान से समझौता कदापि नहीं हो सकता.’ राजनाथ ने कहा, ‘‘हमने कुछ सपने देखे हैं और उन्हें पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं रात-दिन जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भारत को हर हाल में समृद्ध और ज्ञान विज्ञान से पूर्ण भी बनाना चाहती है और ऐसा करके रहेगी.