10 हजार लोगों के विचार सीएम तक पहुंचेंगे

तमाड़ : आजसू तमाड़ प्रखंड कमेटी ने जन की बात अभियान रविवार को आदर्श ग्राम परासी, सिंदवारी, सारजमडीह, आमलेशा, नवाडीह व कई स्थानों पर संपन्न हुआ. तमाड़ प्रखंड में लगभग 10 हजार लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम पर पोस्टकार्ड के माध्यम से स्थानीय नीति, अनुसूचित क्षेत्र में जिला स्तरीय नियुक्तियां तथा सीएनटी/एसपीटी एक्ट संशोधन अध्यादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 8:48 AM
तमाड़ : आजसू तमाड़ प्रखंड कमेटी ने जन की बात अभियान रविवार को आदर्श ग्राम परासी, सिंदवारी, सारजमडीह, आमलेशा, नवाडीह व कई स्थानों पर संपन्न हुआ. तमाड़ प्रखंड में लगभग 10 हजार लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम पर पोस्टकार्ड के माध्यम से स्थानीय नीति, अनुसूचित क्षेत्र में जिला स्तरीय नियुक्तियां तथा सीएनटी/एसपीटी एक्ट संशोधन अध्यादेश पर पुनर्विचार करने को लेकर तमाड़ प्रखंड से लगभग दस हजार लोगों से विचार लिया गया.
इस संबंध में आजसू के तमाड़ पूर्वी प्रभारी सह जिप सदस्य बाल कृष्ण सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार को जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करना चाहिए. स्थानीय नीति पर पार्टी ने सरकार को संशोधन का प्रस्ताव दिया है. सरकार अपने कामकाज में जनता की भावना नहीं समझ पा रही है. सहयोगी पार्टी के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम इसे सरकार तक पहुंचायें. जन की बात इसी अभियान का हिस्सा है. तमाड़ पश्चिमी जिप सदस्य फूल कुमारी देवी ने कहा की सरकार के यह निर्णय युवाओं के अरमान के साथ मजाक है. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है. आजसू नेता विजय मानकी ने कहा की भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है. उनकी प्राथमिकता में क्षेत्रीय विषय न हो, लेकिन हम आंदोलन से आये हैं.
जन भावना को आगे बढ़ाने का दायित्व हमारा है.आजसू पार्टी सरकार में जनता के दूत के रूप मे कार्य करेगी. इस अवसर पर सुरेश चंद्र महतो, ऋृषिकेश महतो, हीरा दास, जगदीश गुप्ता, मुन्ना महतो, ब्रह्मानंद मुंडा, जगदीश महतो, हरिहर महतो, मृत्युंजय महतो, गंभीर महतो, संतु साहू, काली यादव, पंकज सिंह मुंडा, अनिल मुंडा व सैकड़ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version