श्रमदान से सड़क बना रहे हैं ग्रामीण
पिपरवार : कोयलांचल के छोटे से गांव कल्याणपुर से सिदालू तक दो किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मत ग्रामीण श्रमदान से कर रहे हैं. रविवार को सैकड़ों महिला-पुरुषों ने श्रमदान किया. सरना क्लब कल्याणपुर के सचिव बालेश्वर उरांव की अगुवाई में सुबह से ग्रामीण सड़क मरम्मत के काम में जुट गये. महिलाएं भी पुरुषों के साथ […]
पिपरवार : कोयलांचल के छोटे से गांव कल्याणपुर से सिदालू तक दो किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मत ग्रामीण श्रमदान से कर रहे हैं. रविवार को सैकड़ों महिला-पुरुषों ने श्रमदान किया. सरना क्लब कल्याणपुर के सचिव बालेश्वर उरांव की अगुवाई में सुबह से ग्रामीण सड़क मरम्मत के काम में जुट गये.
महिलाएं भी पुरुषों के साथ श्रमदान की. पहले ही दिन लगभग आधा किलोमीटर सड़क बन कर तैयार हो गयी. ग्रामीणों ने सरकारी महकमों से उक्त पथ को बनाने को लेकर कई बार गुहार लगायी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम सभा में कई बार प्रस्ताव लाने के बावजूद जब सड़क का काम नहीं हुआ तो लोगों ने आपसी विचार के बाद श्रमदान से सड़क की मरम्मत करने का निर्णय लिया.
पहले ही दिन लगभग 70 ट्रैक्टर मोरम सड़क पर डाला गया है, जिसके खर्च की भरपाई आपसी चंदा के माध्यम से की गयी. श्रमदान में बालजी उरांव, वीरेंद्र उरांव, लालजी उरांव, दिनेश उरांव, बाबूलाल उरांव, उर्मिला देवी, सरस्वती देवी, अनिता देवी, रामदयाल उरांव, विजय उरांव आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
