दर्जनों घरों में घुसा पानी, कई घर गिरे

खलारी : सोमवार को दोपहर बाद हुई भारी बारिश ने खलारी कोयलांचल में भारी तबाही मचायी. दोपहर दो बजे से पांच बजे तक जोरदार बारिश ने सोनाडुबी नदी का पानी जेहलीटांड़ व भूतनगर के दर्जनों घरों में घुस गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग घर का सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर जाने लगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 8:54 AM
खलारी : सोमवार को दोपहर बाद हुई भारी बारिश ने खलारी कोयलांचल में भारी तबाही मचायी. दोपहर दो बजे से पांच बजे तक जोरदार बारिश ने सोनाडुबी नदी का पानी जेहलीटांड़ व भूतनगर के दर्जनों घरों में घुस गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग घर का सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर जाने लगे. बचाव के लिए लोग सोनाडुबी पर बने ऊंचे पुल पर जाकर शरण ली. जेहलीटांड़ निवासी ललन सिंह व उनके पड़ोसी का घर पानी से घिर गया. गांव के ही कुछ युवकों ने घर से बच्चों व महिलाओं को सुरक्षित निकाला. जेहलीटांड़ में बने लगभग बीस फिट ऊंचे पुल को छूकर पानी बह रहा था.
बारिश के क्रम में ही जेहलीटांड़ में मुमताज अंसारी के घर के निकट ठनका गिरा, जिसका करंट उनकी पत्नी यास्मिन खातून को भी लगा. चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. भूतनगर में सोनाडुबी के किनारे बसे दो दर्जन से ज्यादा घरों में बाढ़ का पानी घुस गया. भूतनगर, हुटाप सहित कई जगह कच्चे घर गिर गये. भूतनगर में महेंद्र उरांव, पवन पासवान, नाजिम खान, रवींद्र उरांव, बिरसा, सुल्तान अंसारी तथा हुटाप के फागू मुंडा, बलतु तूरी, किशुन पाहन, संतोष तुरी, मोहन मुंडा के घर गिर गये.
मंगलवार की सुबह लोगों ने घर में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा मलवे को बाहर निकाल साफ-सफाई की. अंचल अधिकारी सच्चिदानंद कुमार वर्मा, बीडीओ रोहित सिंह, सीआइ हरेंद्र सिंह, जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी के साथ भूतनगर में गिरे घरों का जायजा लिया. भूतनगर के आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार की सुबह सीसीएल का ट्रांस्पोर्टिंग ठप करा दिये. भूतनगर में क्षति के लिए बस्ती के लोग सीसीएल प्रबंधन को दोषी मान रहे हैं. केडीएच प्रबंधन से वार्ता के बाद ट्रांस्पोर्टिंग चालू हुआ.

Next Article

Exit mobile version