रांची-टंडवा मुख्य मार्ग पर कल्याणपुर का डायवर्सन बहा

पिपरवार : सोमवार को हुई जोरदार बारिश से रांची-टंडवा मुख्य मार्ग पर कल्याणपुर के निकट महादेव गढ़ा का डायवर्सन देर शाम बह गया. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में एक टेंपों बीच में ही पलट गया, जिसे ग्रामीणों के प्रयास से बाहर निकाल लिया गया. पिपरवार का टंडवा व जिला मुख्यालय चतरा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 8:54 AM
पिपरवार : सोमवार को हुई जोरदार बारिश से रांची-टंडवा मुख्य मार्ग पर कल्याणपुर के निकट महादेव गढ़ा का डायवर्सन देर शाम बह गया. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में एक टेंपों बीच में ही पलट गया, जिसे ग्रामीणों के प्रयास से बाहर निकाल लिया गया.
पिपरवार का टंडवा व जिला मुख्यालय चतरा से सड़क संपर्क कई घंटों तक कटा रहा. डायवर्सन के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही. मरम्मत के बाद मंगलवार सुबह से वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. इधर बारिश के कारण सपही व दामोदर नदिया उफान पर हैं.
बचरा झूला पुल के निकट सपही का छलका पुल व दामोदर टेढ़ी पुल पुन: क्षतिग्रस्त हो गया. सुरक्षा कारणों से दोनों पुलों से आवागमन बंद कर दिया गया है. राय कोलियरी के तरफ छलका पुल की स्थिति काफी जर्जर है. ट्रांस्पोर्टिंग पुल वाले जोखिम भरे मार्ग से आवागमन शुरू हो गया है. इधर अधिकारियों की आवासीय कॉलोनी संगम विहार में सोमवार रात विशालकाय पेड़ गिर जाने से कई लोग बाल-बाल बच गये. ऑफिसर्स क्लब के मुख्य गेट से रात भर वाहनों का आवागमन ठप रहा. सुबह में पेड़ हटाने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी.

Next Article

Exit mobile version