भारी बारिश से डायवर्सन बहा
खलारी : खलारी-बिजुपाड़ा मार्ग पिछले 24 घंटों से बंद है. बुधवार की शाम से मुसलाधार बारिश से खलारी-बिजुपाड़ा मार्ग के चामा भगत मोड़ के नजदीक डायवर्सन बह गया है. मार्ग पर आवागमन ठप होने के कारण ट्रक सहित कई बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. कुछ वाहनों ने बुड़मू-मैक्लुस्कीगंज के रास्ते से रांची […]
खलारी : खलारी-बिजुपाड़ा मार्ग पिछले 24 घंटों से बंद है. बुधवार की शाम से मुसलाधार बारिश से खलारी-बिजुपाड़ा मार्ग के चामा भगत मोड़ के नजदीक डायवर्सन बह गया है. मार्ग पर आवागमन ठप होने के कारण ट्रक सहित कई बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. कुछ वाहनों ने बुड़मू-मैक्लुस्कीगंज के रास्ते से रांची आना-जाना किया. लेकिन भारी वाहन दिन भर फंसे रहे.
ज्ञात हो की खलारी-बिजुपाड़ा मार्ग का निर्माण का काम पिछले कुछ माह से बंद है. रोड बना रहे कंपनी के लोग इस मार्ग पर कई जगहों पर पुल निर्माण हेतु डायवर्सन पुल बनाया है, लेकिन यह डायवर्सन बारिश होते ही बह जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक मार्ग चालू नहीं हुआ था, लेकिन कंपनी द्वारा डायवर्सन का निर्माण जारी था.