बहनों ने भाइयों की कलाई में बांधी राखी
खलारी : खलारी व आसपास के क्षेत्रों में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया. बहनों ने नजदीकी मंदिरों में जाकर पूजा की और अपने भाई के लिये मंगल कामना की. भाइयों को चंदन का तिलक लगाया व आरती उतारी. इसके बाद उन्हें राखी बांध कर मिठाई खिलायी. भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिया […]
खलारी : खलारी व आसपास के क्षेत्रों में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया. बहनों ने नजदीकी मंदिरों में जाकर पूजा की और अपने भाई के लिये मंगल कामना की. भाइयों को चंदन का तिलक लगाया व आरती उतारी. इसके बाद उन्हें राखी बांध कर मिठाई खिलायी.
भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिया और बहनों की रक्षा का संकल्प लिया. रक्षाबंधन को लेकर छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. कई ब्राह्मणों ने भी यजमानों को रक्षा सूत्र बांधा. सावन पूर्णिमा को लेकर मंदिरों में भी भीड़ देखी गयी. त्योहार को लेकर क्षेत्र की मिठाई व राखी दुकानों में बुधवार और गुरुवार दोनों दिन काफी चहल पहल रही.पोस्टल विभाग की खामियों के कारण कई भाइयों तक राखी नहीं पहुंच सकी.
संघ की शाखा में मना रक्षाबंधन उत्सव : गुरु गोविंद सिंह शाखा खलारी के स्वयं सेवकों ने जानकी रमण मंदिर प्रांगण में रक्षाबंधन उत्सव मनाया. शाखा लगाने के बाद स्वयं सेवकों ने पहले भगवा ध्वज को राखी बांधी, फिर एक-दूसरे को राखी बांध कर रक्षा का संकल्प लिया. कार्यक्रम में शंभु सेन, सुशील अग्रवाल, सुरेंद्र प्रसाद, गोविंद प्रसाद, बबन प्रमाणिक, नवीन ठाकुर व अन्य उपस्थित थे.
पिपरवार. भाई-बहन के प्यार का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन कोयलांचल सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में परंपरागत ढंग से मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधी. माथे पर तिलक लगा कर उनकी लंबी उम्र की कामना की. मिठाइयां खिलायी. इसी क्रम में बचरा स्थित आइआरबी कैंप पहुंच कर बड़ी संख्या में बहनों ने जवानों को राखियां बांधी.
कमांडेंट मदन मोहन लाल ने कहा कि हम भले ही आपके सहोदर नहीं हैं, लेकिन किसी भी मुसीबत में आपकी रक्षा में सदैव तत्पर रहेंगे. उन्होंने राखी बांधने पहुंची डीएवी, बाल विकास विद्यालय, हाई स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय से बड़ी संख्या में राखी बांधने पहुंची छात्राओं के समक्ष कमांडेंट ने आइआरबी जवानों से उनकी सुरक्षा की शपथ दिलायी.
मुखिया गुंजन कुमारी सिंह व रीना देवी ने कमांडेंट को राखी बांधी. मौके पर डीएसपी कृष्ण कुमार, इंस्पेक्टर लालदेव पासवान व स्कूलों के कई शिक्षक मौजूद थे.
मैक्लुस्कीगंज. नवाडीह, हेसालौंग, जोभिया, लपरा, कोनका, मोनाटोला, दुल्ली, हरहु, बसरिया, केदल, मायापुर आदि जगहों पर रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनें सुबह से ही थालियों में रक्षासूत्र, आरती, मिष्ठान, तिलक लेकर भाइयों को राखी बांधी.