कुजू ओपी में मामला दर्ज कराया
कुजू़ : सीसीएल कुजू कोलियरी कार्मिक प्रबंधक मनोज टुडू व मजदूर प्रतिनिधियों के बीच हुए विवाद के बाद गुरुवार को दोनों पक्षों ने कुजू ओपी में मामला दर्ज कराया. प्रथम पक्ष के कार्मिक प्रबंधक मनोज टुडू ने मामले में कहा है कि बीएमएस कुजू क्षेत्रीय सचिव श्याम सिंह व राम सिंह अन्य लोगों के साथ […]
कुजू़ : सीसीएल कुजू कोलियरी कार्मिक प्रबंधक मनोज टुडू व मजदूर प्रतिनिधियों के बीच हुए विवाद के बाद गुरुवार को दोनों पक्षों ने कुजू ओपी में मामला दर्ज कराया. प्रथम पक्ष के कार्मिक प्रबंधक मनोज टुडू ने मामले में कहा है कि बीएमएस कुजू क्षेत्रीय सचिव श्याम सिंह व राम सिंह अन्य लोगों के साथ मेरे कार्यालय में आयें व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
वहीं द्वितीय पक्ष के हुलास मांझी ने भी श्री टुडू व इलेक्ट्रीशियन फोरमैन दामोदर महतो के खिलाफ एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज कराया है. ज्ञात हो कि गत 16 अगस्त को मजदूरों के सदस्यता शुल्क को लेकर कार्मिक प्रबंधक व मजदूर प्रतिनिधियों के बीच विवाद हुआ था.