खलारी : खलारी प्रखंड में एक वर्ष पूर्व बना प्रखंड जनवितरण प्रणाली का अनाज गोदाम उपयोग नहीं होने के कारण बेकार पड़ा हुआ है. गोदाम के बनने के बाद आजतक ताला भी नहीं खुला है. आसपास झाड़ी उग आयी हैं.
ठेकेदार ने संबंधित विभाग को गोदाम हैंडओवर भी कर दिया है. गोदाम में राशन नहीं आने से जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को बुढ़मू से राशन लाना पड़ रहा है. बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के कुछ अधिकारी गोदाम का निरीक्षण करने आये थे. उनसे इस संबंध में जब पूछा गया, तो वे कोई जवाब नहीं दे पाये. इधर, इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि इसकी जानकारी जिला को दे दी गयी है.