खलारी बाजारटांड़ में मलेरिया से दर्जनों पीड़ित

क्षेत्र में मलेरिया की जांच की सही व्यवस्था नहीं खलारी : खलारी प्रखंड अंतर्गत हुटाप पंचायत के खलारी बाजारटांड़ में दर्जनों लोग मलेरिया व वायरल बुखार से पीड़ित हैं. ज्यादातर मलेरिया पीड़ितों में खलारी बाजारटांड़ में खासकर रेलवे लाइन के अगल-बगल रहनेवाले शामिल हैं. 15-15 दिन दवा खाने के बाद भी बुखार ठीक नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 8:06 AM
क्षेत्र में मलेरिया की जांच की सही व्यवस्था नहीं
खलारी : खलारी प्रखंड अंतर्गत हुटाप पंचायत के खलारी बाजारटांड़ में दर्जनों लोग मलेरिया व वायरल बुखार से पीड़ित हैं. ज्यादातर मलेरिया पीड़ितों में खलारी बाजारटांड़ में खासकर रेलवे लाइन के अगल-बगल रहनेवाले शामिल हैं. 15-15 दिन दवा खाने के बाद भी बुखार ठीक नहीं हो रहा है.
बीमार लोगों में मुंडा धौड़ा निवासी अनिल कुजूर, बाजारटांड़ निवासी अनिता कुमारी, मो हुसैन, पंसस कृष्णा राम, संगीता कुमारी, रोहन कुमार आदि शामिल हैं. क्षेत्र में डिग्री प्राप्त चिकित्सक नहीं होने के कारण बड़ी आबादी निजी प्रैक्टिशनर पर आश्रित है. जांच की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण मलेरिया की पहचान भी नहीं हो पा रही है. लोग वायरल बुखार समझ कर एंटीबायटिक दवा खाते रहते हैं

Next Article

Exit mobile version