संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा शांतिपूर्ण हुई
खूंटी : खूंटी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में रविवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, हाई स्कूल, एसएस हाई स्कूल सहित अन्य केंद्र बनाये गये थे. सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षार्थियों को गहन […]
खूंटी : खूंटी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में रविवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
परीक्षा को लेकर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, हाई स्कूल, एसएस हाई स्कूल सहित अन्य केंद्र बनाये गये थे. सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षार्थियों को गहन तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया. सुरक्षा के बाबत सभी परीक्षा केंद्र में दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. महिला परीक्षार्थियों की संख्या भी कम नहीं थी. परीक्षा को लेकर सभी बस स्टैंड में पूरे दिन काफी भीड़ रही. परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न काफी टफ पूछे गये थे. वहीं कुछ ने कहा कि सबकुछ फेवर में रहा.
शांतिपूर्ण परीक्षा के बाबत एसडीओ नीरजा कुमारी, एसडीपीओ रणवीर सिंह, थानेदार केके पंडा, डीइओ भलेरियन तिर्की सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा करते दिखे.
लोयोला हाई स्कूल में एक घंटा विलंब शुरू हुई परीक्षा : सूत्रों के मुताबिक इस परीक्षा केंद्र में समय से परीक्षार्थी अंदर प्रवेश किये, पर सीरियल नंबर को लेकर पेपर वितरण में विलंब हुआ. इससे परीक्षार्थियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बाद में तकनीकी समस्या दूर हुई. एक घंटा विलंब से परीक्षा शुरू हुई.