Advertisement
मोर्चा की होगी भागीदारी
खलारी : विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक केडी ओल्ड साइडिंग से सटे कांटा घर के निकट हुई. अध्यक्षता राजन सिंह राजा ने की. बैठक में मोर्चा से जुड़े चूरी, महुआ धौड़ा, चदरा धौड़ा, केडी, गौरी धौड़ा, मोहन नगर, हुटाप, जी-टाइप सहित करीब एक दर्जन गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. केडी ओल्ड साइडिंग में […]
खलारी : विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक केडी ओल्ड साइडिंग से सटे कांटा घर के निकट हुई. अध्यक्षता राजन सिंह राजा ने की. बैठक में मोर्चा से जुड़े चूरी, महुआ धौड़ा, चदरा धौड़ा, केडी, गौरी धौड़ा, मोहन नगर, हुटाप, जी-टाइप सहित करीब एक दर्जन गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
केडी ओल्ड साइडिंग में मोर्चा की भागीदारी को लेकर चर्चा में आयी आशंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से बैठक की गयी. मोर्चा के संयोजक राजन सिंह राजा ने कहा कि केडी ओल्ड साइडिंग में मोर्चा की भागीदारी को लेकर कहीं भी कोई किंतु-परंतु नहीं है. कहा कि जिस तरह पूर्व में केडी ओल्ड साइडिंग में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की भागीदारी थी, उसी तरह आगे भी भागीदारी बनी रहेगी.
राजन ने बताया कि केडी ओल्ड साइडिंग से कोयला उठाव के लिए सिंगल टेंडर हो जाने के कारण कार्यादेश नहीं दिया जा रहा था.
लेकिन सीसीएल मुख्यालय ने बुधवार को कार्य की स्वीकृति दे दी. साइडिंग के ट्रैक की मरम्मत रेलवे कर रही है. आशा है कि इस माह के अंत तक केडी ओल्ड साइडिंग से कोयला उठाव शुरू हो जायेगा. बैठक का संचालन सुरेंद्र चौहान ने किया. बैठक में मोर्चा के मिथिलेश सिंह, बिट्टू सिंह, बंटी सिंह, विजय यादव, जहीर अंसारी व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement