कमजोर लिंक से आधार सीडिंग कार्य प्रभावित
खूंटी : मुरहू में प्रत्येक परिवार के बच्चों के आधार सीडिंग का काम जोरों पर है. सीडीपीओ अनीमा नीलम भेंगरा के मुताबिक मुरहू में 6996 बच्चों का आधार सीडिंग करने का लक्ष्य रखा गया है. 26 अगस्त तक 4342 बच्चों का आधार सीडिंग का काम पूरा हो चुका है. काम में हो रहा है विलंब […]
खूंटी : मुरहू में प्रत्येक परिवार के बच्चों के आधार सीडिंग का काम जोरों पर है. सीडीपीओ अनीमा नीलम भेंगरा के मुताबिक मुरहू में 6996 बच्चों का आधार सीडिंग करने का लक्ष्य रखा गया है. 26 अगस्त तक 4342 बच्चों का आधार सीडिंग का काम पूरा हो चुका है.
काम में हो रहा है विलंब
नियमत: हर पंचायत में शिविर लगा कर बच्चों का आधार सीडिंग करना है. पर 16 में से आधे पंचायत में इंटरनेट का लिंक नहीं मिलने के कारण काम में विलंब हो रहा है. सीडीपीओ कार्यालय सहित वैसे पंचायत जहां लिंक मिलता है, वहां शिविर लगा कर बच्चों का आधार सीडिंग किया जा रहा है.
वहीं जहां लिंक की समस्या है, उन पंचायत के लोगों को सीडीपीओ कार्यालय सहित अन्य पंचायतों में लगे शिविर में बुला कर आधार सीडिंग किया जा रहा है. सीडीपीओ कार्यालय में तो आधार सीडिंग के लिए शुक्रवार को मेला जैसा नजारा दिखा.