एवाइबीसी, एफसी, मिलानो क्लब व भानु क्लब सेफा में
तोरपा : संत जोसेफ हाइस्कूल के मैदान में चल रहे विजय मुंडू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में एवाइबीसी खूंटी, हुलहुंडू एफसी, मिलानो क्लब तोरपा व भानु क्लब ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. एवाइबीसी खूंटी ने डिगरी फुटबॉल क्लब को 1-0, मिलानो क्लब तोरपा ने वीर बिरसा फुटबॉल क्लब को 1-0, हुलहुंडू एफसी […]
तोरपा : संत जोसेफ हाइस्कूल के मैदान में चल रहे विजय मुंडू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में एवाइबीसी खूंटी, हुलहुंडू एफसी, मिलानो क्लब तोरपा व भानु क्लब ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
एवाइबीसी खूंटी ने डिगरी फुटबॉल क्लब को 1-0, मिलानो क्लब तोरपा ने वीर बिरसा फुटबॉल क्लब को 1-0, हुलहुंडू एफसी ने नायक ब्रदर्स गांधी नगर तोरपा को 1-0 व भानु क्लब तोरपा ने गोविंदपुर फुटबॉल क्लब को 1-0 के अंतर से हराया. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल शनिवार को खेला जायेगा. पहला सेमीफाइनल एवाइबीसी खूंटी बनाम हुलहुंडु एफसी तथा दूसरा भानु क्लब बनाम मिलानो क्लब के बीच खेला जायेगा.
लड़कियों में खूंटी रेकर्स जागू महिला विकास तोरपा को हरा कर फाइनल में पहुंची. फाइनल में शनिवार को उनका मुकाबला रांची रेकर्स व तोरपा फुटबॉल क्लब के बीच होनेवाले सेमीफाइनल के विजेता टीम के साथ होगा. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित झाविमो के कई केंद्रीय नेता भी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी झाविमो खूंटी जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने दी.