ग्रामीणों को शौचालय का लाभ बताया

कर्रा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड के 178 गांव को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर खूंटी जिला प्रशासन ने 19 पंचायत का दौरा किया. इस दौरान खुले में शौच से क्या-क्या बीमारी होती है. उसके बारे में बारीकी से बताया गया. यह भी बताया गया कि स्वयं शौचालय बनाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:37 AM
कर्रा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड के 178 गांव को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर खूंटी जिला प्रशासन ने 19 पंचायत का दौरा किया. इस दौरान खुले में शौच से क्या-क्या बीमारी होती है.
उसके बारे में बारीकी से बताया गया. यह भी बताया गया कि स्वयं शौचालय बनाने पर लाभुक के खाते में 12000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भेज दी जायेगी. यदि लाभुक स्वयं शौचालय का निर्माण नहीं करा पाता है, तो पेयजल एवं स्वच्छता विभाग या महिला मंडल द्वारा शौचालय बनवा दिया जायेगा. यह भी बताया गया कि जिस परिवार को सरकारी मानदेय मिलता है, उसे प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. जागरूकता कार्यक्रम के तहत खूंटी डीसी चंद्रशेखर कर्रा व घुनसुली पंचायत गये.
अनुमंडल पदाधिकारी नीरजा कुमारी लरता पंचायत, इसके अलावे प्रशिक्षु आइएएस विजया जाधव, अपर समाहर्ता, योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता जमनीकांत, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गगराई, जिला जनसंर्पक पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक रवि कुमार, पीएमआरडीएफ खूंटी, बीडीओ कर्रा प्रभात रंजन चौधरी, सीओ विपिन दुबे ने विभिन्न पंचायतों का दौरा किया.

Next Article

Exit mobile version