बमने पंचायत व डुमारो की टीम विजयी
गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय द्वारा प्रायोजित पंचायत स्तरीय पुरुष व बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन पिपरवार : आंबेडकर फुटबॉल मैदान में गुरुवार को तृतीय पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बालिकाओं व पुरुषों का फाइनल मैच खेला गया. गणेश स्पोर्टिंग क्लब, राय द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में पुरुषों का खिताबी मुकाबला एमएम क्लब बमने बनाम बमने […]
गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय द्वारा प्रायोजित पंचायत स्तरीय पुरुष व बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
पिपरवार : आंबेडकर फुटबॉल मैदान में गुरुवार को तृतीय पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बालिकाओं व पुरुषों का फाइनल मैच खेला गया. गणेश स्पोर्टिंग क्लब, राय द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में पुरुषों का खिताबी मुकाबला एमएम क्लब बमने बनाम बमने पंचायत की टीम के बीच हुआ. इसमें बमने पंचायत की टीम ने एमएम क्लब को 1-0 से हरा कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. जबकि बालिकाओं के फुटबॉल का फाइनल मैच स्वतंत्रता सेनानी हाई स्कूल बुढमू बनाम डुमारो टीम के बीच हुआ. रोमांचक मैच में मैदानी गोल नहीं हो पाने के बाद पेनाल्टी सूट आउट में डुमारो की टीम 3-2 से विजयी रही. झमाझम बारिश के बीच खचाखच भरे मैदान में खेल का आनंद लेने के लिए हजारों लोग पहुंचे.
समारोह के मुख्य अतिथि खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व विशिष्ट अतिथि एनके एरिया एजीएम बीके अग्रवाल ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया.
मौके पर खलारी थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, प्रमुख सोनी तिग्गा, उप प्रमुख एतवारा महतो, जिप सदस्य रतिया गंझू, विधायक प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा, बचरा उत्तरी मुखिया गुंजन कुमारी सिंह, राय मुखिया प्रदीप उरांव, बमने मुखिया बसंती देवी, आयोजन समिति के नागेश्वर महतो, क्लब के सचिव गणेश कुमार महतो सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, क्लब के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे. राष्ट्रीय कमेंट्रेटर शमीम आलम ने अपने सहयोगी टीडी सिंह व आरके सिंह के साथ पूरे मैच का आंंखों देखा हाल सुनाया.