एलआइसी का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया
खलारी : सेटेलाइट ब्रांच खलारी में एलआइसी का 60वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह की शुरुआत शाखा प्रबंधक किशन राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इसके बाद एलआइसी के कई अभिकर्ताओं तथा ग्राहकों ने दीप जलाया. समारोह में शाखा प्रबंधक ने कहा कि एलआइसी 60 वर्ष का हो गया है. इस अवस्था में लोग […]
खलारी : सेटेलाइट ब्रांच खलारी में एलआइसी का 60वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह की शुरुआत शाखा प्रबंधक किशन राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इसके बाद एलआइसी के कई अभिकर्ताओं तथा ग्राहकों ने दीप जलाया. समारोह में शाखा प्रबंधक ने कहा कि एलआइसी 60 वर्ष का हो गया है. इस अवस्था में लोग सेवानिवृत्त होते हैं, लेकिन एलआइसी अभी जवान हो रहा है. और जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे और वृहद रूप लेते जायेगा.
आज देश में एलआइसी की दो हजार से अधिक शाखाएं हैं. एलआइसी पर लोगों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि इस साल खलारी क्षेत्र में लगभग 50 लाख रुपये मृत्यु दावा का भुगतान किया गया है. समारोह के अंत में उपस्थित लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. इस अवसर पर मणिभूषण ठाकुर, प्रदीप प्रमाणिक, पुष्पेंद्र सिंह, जय गोविंद पांडेय, शिव कुमार चौधरी, कर्मवीर प्रजापति, अखिलेश सिंह, रवि सहाय व अन्य उपस्थित थे.