सौहार्द्र से बकरीद मनाने का निर्णय

शांति समिति की बैठक पिपरवार : इद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार शाम थाना परिसर में टंडवा एसडीपीओ नाजीर अख्तर की अध्यक्षता में हुई. इसमें क्षेत्र के जीएम सहित सीसीएल के कई अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, श्रमिक प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. सर्वसम्मति से सौहार्द्रपूर्वक बकरीद मनाने के निर्णय के साथ क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:43 AM
शांति समिति की बैठक
पिपरवार : इद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार शाम थाना परिसर में टंडवा एसडीपीओ नाजीर अख्तर की अध्यक्षता में हुई. इसमें क्षेत्र के जीएम सहित सीसीएल के कई अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, श्रमिक प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. सर्वसम्मति से सौहार्द्रपूर्वक बकरीद मनाने के निर्णय के साथ क्षेत्र के चार प्रमुख इदगाहों के समक्ष पुलिस बल तैनात करने पर सहमति बनी. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने भी सड़कों की सफाई व जल छिड़काव का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने जीएम एसएस अहमद को क्षेत्र की समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया. जीएम ने लोगों को अलग से बैठक बुला कर समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया.
मौके पर इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह, एसआइ सुशील इंदवार, एएसआइ पीके मिश्रा, पिपरवार पीओ वीके शुक्ला, सीएचपी पीओ आरबी सिंह, पुरनाडीह पीओ एसके सिंह, कैप्टन एमके सिंह, मैनेजर आनंद, जिप सदस्य संगीता टानाभगत, मुखिया गुंजन कुमारी सिंह, मीना कुमारी, विजय लाल, भीम सिंह यादव, रवींद्र नाथ सिंह, मुद्रिका प्रसाद, कामेश्वर राम, बाबूलाल राम, विनोद सिंह, गोपाल सिंह, संजीव मिश्रा, टहलु महतो उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version