Advertisement
देशहित में नहीं है हड़ताल: अब्दुल्ला अंसारी
खलारी. मजदूर नेता सह जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने मजदूरों से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. केडीएच तथा डकरा साइडिंग में गेट मीटिंग कर असंगठित मजदूरों से अपील की कि हड़ताल में न जायें. हड़ताल देशहित में नहीं है. कुछ श्रमिक संगठन अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए हड़ताल करवाना चाहते हैं. […]
खलारी. मजदूर नेता सह जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने मजदूरों से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. केडीएच तथा डकरा साइडिंग में गेट मीटिंग कर असंगठित मजदूरों से अपील की कि हड़ताल में न जायें. हड़ताल देशहित में नहीं है. कुछ श्रमिक संगठन अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए हड़ताल करवाना चाहते हैं. इस हड़ताल से नुकसान के अलावे कुछ फायदा होनेवाला नहीं है.
कहा कि अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए हड़ताल का विरोध करें. अपील की कि जो कामगार हड़ताल पर रहेंगे वे दूसरे मजदूरों के साथ जोर जबरदस्ती न करें. कहा कि कोल इंडिया मजदूरों के हित में वेतन तय की है, लेकिन कुछ निजी कंपनियां उसका पालन नहीं कर रही हैं. हमलोगों की लड़ाई ऐसे ही कंपनी से है. गेट मीटिंग में उदय चौहान, उपेंद्र ठाकुर, अफजल अंसारी, मिथुन राणा, विजय सिन्हा, परवेज अंसारी, रंजीत चौधरी, हिमांशु झा व असंगठित मजदूर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement