Advertisement
हड़ताल की सफलता से तय होगा बोनस व वेतन
विभिन्न मजदूर संगठनों की हड़ताल आज से, डकरा में जुटे संयुक्त मोरचा के लोग डकरा : शुक्रवार को आहूत हड़ताल की सफलता से कोयला उद्योग में बोनस और 10वां वेतन समझौता तय होगा. भारत सरकार और कोयला प्रबंधन के चंद लोग मजदूरों के बीच भ्रम फैला कर हड़ताल को कमजोर करने की कोशिश में लगे […]
विभिन्न मजदूर संगठनों की हड़ताल आज से, डकरा में जुटे संयुक्त मोरचा के लोग
डकरा : शुक्रवार को आहूत हड़ताल की सफलता से कोयला उद्योग में बोनस और 10वां वेतन समझौता तय होगा. भारत सरकार और कोयला प्रबंधन के चंद लोग मजदूरों के बीच भ्रम फैला कर हड़ताल को कमजोर करने की कोशिश में लगे हैं. उनकी नियत को मजदूर समझ रहे हैं.
हड़ताल को सफल बना कर मजदूर ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. उक्त बातें एनके एरिया संयुक्त मोरचा के नेताओं ने गुरुवार को देर शाम डकरा वीआइपी क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. बताया कि उन्होंने विगत 10 दिन में लगभग 40 छोटी-बड़ी सभा कर मजदूरों की भावना को समझा है. सरकार बैकफुट पर आ गयी है. इसलिए जल्दबाजी में जेबीसीसीआइ 10 का गठन हुआ और न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ाया गया है. मौके पर दिनेश शर्मा, सुधीर राय, बलिराम सिंह, शैलेश कुमार, दयाल कुजूर, जेपी साहू, शिवराम सेठी, गोल्टेन यादव, ऋषिदेव प्रसाद, अजय चौहान, ध्वजाराम धोबी, रामप्रवेश सिंह व अन्य मौैजूद थे.
अधिकांश यूनियन हड़ताल के समर्थन में: एनके एरिया में अधिकांश यूनियन हड़ताल के समर्थन में हैं. इंटक के राजेंद्र गुट, एचएमएस के जनता मजदूर संघ, राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन, कोल फिल्ड मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, एनसीओइए सीटू, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन हड़ताल को समर्थन किया है. वहीं बीएमएस, इंटक के ददई गुट, प्रो केके तिवारी गुट, फागु बेसरा गुट के झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने हड़ताल का विरोध किया है.
कुछ संगठन ऊहापोह में: हड़ताल को लेकर राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ और इनमोसा के लोग ऊहापोह की स्थिति में हैं. इनमोसा ने बैठक करने के बाद भी मामले पर खुल कर कोई घोषणा नहीं किया है. संघ के केंद्रीय नेताओं ने भी कोई निर्देश नहीं भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement