16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की पेंटिंग्स के कद्रदान जर्मनी व इटली में भी

जर्मनी की एनसिंगर कंपनी ने उसे पेंटिंग्स बना कर भेजने को कहा तोरपा : तोरपा के विकास अग्रवाल की पेंटिंग्स की तारीफ इटली व जर्मनी जैसे देशों के लोग भी कर रहे हैं. जर्मनी की प्रतिष्ठित कंपनी एन सिंगर ने विकास को अपनी कंपनी के लिए पेंटिंग्स बना कर भेजने को भी कहा है. जर्मनी […]

जर्मनी की एनसिंगर कंपनी ने उसे पेंटिंग्स बना कर भेजने को कहा
तोरपा : तोरपा के विकास अग्रवाल की पेंटिंग्स की तारीफ इटली व जर्मनी जैसे देशों के लोग भी कर रहे हैं. जर्मनी की प्रतिष्ठित कंपनी एन सिंगर ने विकास को अपनी कंपनी के लिए पेंटिंग्स बना कर भेजने को भी कहा है. जर्मनी में 10 जुलाई से हुए इंटरनेशनल विमेंस मीटिंग में विकास की पेंटिंग्स को कोर पेंटिंग्स के रूप में चयनित किया गया तथा दस दिनों तक चले इस मीटिंग में उसकी पेंटिंग्स को मंच के सामने लगाया गया.
सिस्टर डेफिनी के प्रयास से संभव हो पाया सब कुछ : महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर डेफिनी सिक्यूरा के प्रयास से विकास को यह पहचान मिल सकी. सिस्टर डेफिनी इटली में होनेवाले इंटरनेशनल विमेंस मीटिंग में हिस्सा लेने इटली गयी थी. मीटिंग का विषय था ग्लोबल इश्यू फॉर वमेन. इस मीटिंग के लिए सिस्टर डेफिनी महिलाओं की जिंदगी पर विकास द्वारा बनायी गयी कई पेंटिंग्स अपने साथ ले गयी थी. सिस्टर मीटिंग के बाद जर्मनी गयी, वहां उन्होंने इस पेंटिंग को एन सिंगर कंपनी के मालिकों को दिखाया. यह कंपनी दस देशों में काम करती है तथा भारत सहित 27 देशों में इसके आउटलेट हैं. पेंटिंग्स देख कंपनी के लोग इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी कंपनी के लिए पांच पेंटिंग्स विकास से बना कर भेजने को कहा है. सिस्टर ने जर्मनी के मॉल के मालिक निकोला व सिलविया तथा यहां की एक और कंपनी डेंटल को भी विकास की पेंटिंग्स सौंपी. उन्होेंने ने विकास की पेंटिंग्स की काफी तारीफ की.
कई पुरस्कार मिल चुका है विकास को : तोरपा का अार्टिस्ट विकास अग्रवाल को पेंटिंग्स में कई पुरस्कार मिल चुका है.विकास को स्टेट लेबल पेंटिंग्स कंपीटिशन, रांची विवि युवा महोत्सव में, खूंटी जिला पेंटिंग्स प्रतियोगिता आदि दर्जनों प्रतियोगिता में पुरस्कार जीत चुका है. तोरपा निवासी प्रकाश अग्रवाल व पुष्पा देवी के पुत्र विकास अग्रवाल की बचपन से ही पेंटिंग्स में रुचि थी. उसकी बड़ी बहन तन्नु अग्रवाल भी रांची विवि से गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें