50 किलो को साढ़े पचास बता कर की जा रही है गेहूं व चावल की आपूर्ति
बुंडू. बुंडू प्रखंड में 50 किलो को साढ़े 50 किलो बता कर राशन दुकानदारों को होम स्टेप डिलीवरी की जा रही है. एफसीआइ में 50 किलो गेहूं और चावल का भरा बैग आता है, लेकिन एफसीआइ के गोदाम प्रबंधक और बीएसओ स्थनीय राशन दुकानदारों को 50 किलो 500 ग्राम एवरेज वजन मान कर दुकानदारों को […]
बुंडू. बुंडू प्रखंड में 50 किलो को साढ़े 50 किलो बता कर राशन दुकानदारों को होम स्टेप डिलीवरी की जा रही है. एफसीआइ में 50 किलो गेहूं और चावल का भरा बैग आता है, लेकिन एफसीआइ के गोदाम प्रबंधक और बीएसओ स्थनीय राशन दुकानदारों को 50 किलो 500 ग्राम एवरेज वजन मान कर दुकानदारों को आपूर्ति करते हैं.
ऐसे में राशन दुकानदारों का कहना है कि गेहूं व चावल बोरा जब 50 किलो भरती एफसीआइ से आता है तो वह कैसे 50 किलो 500 ग्राम हो जाता है. ऐसे में दुकानदारों का आरोप है कि गोदाम प्रबंधक और होम स्टेप डिलीवरी करने वाला ठेकेदार दुकानदार को कम खाद्यान्न उपलब्ध कराता है. कई बोरा कटा-फटा होने के कारण बोरा में भी वजन कम रहता है. बायोमीट्रिक सिस्टम से जब से राशन दुकान से खाद्यान्न का वितरण शुरू हुआ है तब से दुकानदारों को घाटा उठाना पड़ रहा है.