28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का बोटा लदा ट्रक जब्त

खूंटी : सहायक वन संरक्षक खूंटी अर्जुन बड़ाइक के नेतृत्व में वनकर्मियों ने गुरुवार को तड़के अड़की के बारूहातु गांव के समीप से अवैध लकड़ी (बोटा) से लदा एक ट्रक जेएच 05 के 5404 को जब्त किया. ट्रक पर एक सौ से ज्यादा साल के बोटे लदे हैं. जिसका बाजार मूल्य करीब दो लाख रुपये […]

खूंटी : सहायक वन संरक्षक खूंटी अर्जुन बड़ाइक के नेतृत्व में वनकर्मियों ने गुरुवार को तड़के अड़की के बारूहातु गांव के समीप से अवैध लकड़ी (बोटा) से लदा एक ट्रक जेएच 05 के 5404 को जब्त किया. ट्रक पर एक सौ से ज्यादा साल के बोटे लदे हैं. जिसका बाजार मूल्य करीब दो लाख रुपये से ज्यादा बताया जाता है.

उक्त बोटे बीरबांकी से सटे सारंडा जंगल से काट कर तस्करी की जा रही थी. किसी के पकड़े जाने की खबर नहीं है. जब्त ट्रक को खूंटी वन प्रमंडल कार्यालय में रखा गया है.

कैसे मिली सफलता : एसीएफ अर्जुन बड़ाइक को 31 अगस्त की देर रात सूचना मिली की बीरबांकी क्षेत्र से साल का बोटा एक ट्रक से तस्करी कर जमशेदपुर ले जाया जा रहा है. एसीएफ ने वनपाल केदार राम, रामचंद्र शर्मा, कमलेश्वर सिंह, आमोद कुमार पांडेय, गिरजानंद शाहदेव को लेकर बारूहातू-अड़की पथ पर एक जगह मोरचा ले लिया. सुबह तीन बजे के करीब ज्योंही ट्रक वहां पहुंचा, चालक व खलासी वाहन छोड़ कर भाग निकले. ट्रक के आगे एक टाटा सूमो में तस्कर गाड़ी को स्कॉट कर ले जा रहे थे. वे भी भाग निकले. डीएफओ एके गुप्ता ने सफलता पर टीम को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें