प्रशासन की पहल से हटा अवैध कब्जा
इचाक. प्रखंड के देवकुली गांव मे हो रहे स्वास्थ उपकेंद्र की चहारदीवारी में आ रही अड़चन को प्रशासन ने हटा दिया. सीओ कुवर सिंह पाहन ने संवेदक को आवेदन दिया है कि यथाशीघ्र उपकेंद्र की चहारदीवारी का निर्माण पूरा करें. नरयाहीटांड़ के खाता नं 165, प्लाट 3038 के डेढ एकड़ भूमि पर उसी गांव के […]
इचाक. प्रखंड के देवकुली गांव मे हो रहे स्वास्थ उपकेंद्र की चहारदीवारी में आ रही अड़चन को प्रशासन ने हटा दिया. सीओ कुवर सिंह पाहन ने संवेदक को आवेदन दिया है कि यथाशीघ्र उपकेंद्र की चहारदीवारी का निर्माण पूरा करें. नरयाहीटांड़ के खाता नं 165, प्लाट 3038 के डेढ एकड़ भूमि पर उसी गांव के महेश महतो अवैध कब्जा कर रखा है. जिसके चलते बाउंड्री का काम बाधित था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने इचाक अंचल को देकर अवैध कब्जा हटाने का अनुरोध किया था. सीओ कुंवर सिंह पाहन, थाना प्रभारी सुरेश राम, सीआइ ओहदेदार तिर्की, अमिन अखिलेश्वर प्रसाद, परशुराम ओझा, मुखिया परमेश्वर रविदास, उपमुखिया रामकुमार सिंह, पंसस कृष्णा प्रसाद कुशवाहा की मौजूदगी में स्थल जांच कर चहारदीवारी कराने का निर्देश दिया.
कटकमदाग में ग्रामसभा हुई
कटकमसांडी. कटकमदाग पंचायत मुखिया उदय कुमार साव ने ग्राम पंचायत कटकमदाग के अंतर्गत ग्राम हथामेड़ी में ग्रामसभा का आयोजन किया. सर्वसम्मति से ग्राम स्थायी समिति बनायी गयी.
जिससे गांव की विकास सही तरीके से हो. बैठक में 20 एजेंडा पर चर्चा भी हुई. इसमें अतिक्रमण, महिला सशक्तिकरण, राशन कार्ड, जन धन योजना की जानकारी, शौचालय का उपयोग करना, मनरेगा पर चर्चा, वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशन से वंचित लोगो को चिह्नित किया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.