करमा पूर्व संध्या समारोह 11 को
कर्रा : प्रखंड के कोसांबी गांव में करमा पूर्व संध्या समारोह 11 को मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में, लापुंग, नगड़ी, तोरपा, बसिया, कमडारा, कर्रा प्रखंड के श्रद्धालु भाग लेंगे. कार्यक्रम पूर्वाह्न नौ बजे प्रारंभ किया जायेगा. इसकी जानकारी आयोजक सरना जागृति विकास समिति कर्रा ने दी. समिति के लोगों ने कहा कि कर्रा में पहली […]
कर्रा : प्रखंड के कोसांबी गांव में करमा पूर्व संध्या समारोह 11 को मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में, लापुंग, नगड़ी, तोरपा, बसिया, कमडारा, कर्रा प्रखंड के श्रद्धालु भाग लेंगे. कार्यक्रम पूर्वाह्न नौ बजे प्रारंभ किया जायेगा. इसकी जानकारी आयोजक सरना जागृति विकास समिति कर्रा ने दी.
समिति के लोगों ने कहा कि कर्रा में पहली बार करमा पूर्व संध्या महोत्सव मनाया जा रहा है. प्रखंड एवं आसपास के सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अपनी संस्कृति व धरोहर को बचाये रखने के लिए सभी लोग, पारंपरिक वेश-भूषा, ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ, हजारों की संख्या में कोसांबी गांव आकर कार्यक्रम को सफल बनायें.