Advertisement
विकास के लिए बिजली जरूरी
खूंटी : 2019 तक झारखंड के सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. विकास के लिए गांवों में बिजली जरूरी है. रघुवर सरकार मिशन के तहत युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. खूंटी के मंदरूटोली गांव में विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन इसी सफलता की एक कड़ी है. यह बात बुधवार को मंदरूटोली में फीडर […]
खूंटी : 2019 तक झारखंड के सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. विकास के लिए गांवों में बिजली जरूरी है. रघुवर सरकार मिशन के तहत युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. खूंटी के मंदरूटोली गांव में विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन इसी सफलता की एक कड़ी है. यह बात बुधवार को मंदरूटोली में फीडर के उदघाटन समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही.
उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार जनता की है. जनता जैसा विकास चाहेगी, सरकार उतनी राशि गांव के पंचायत को देगी. ग्रामीण पूरी पारदर्शिता के साथ तय करें कि योजना बनाओ अभियान के तहत वे कैसा विकास चाहते हैं. जब ग्रामीण जागरूक होंगे, तभी गांवों का चहुंमुखी विकास संभव है. मंदरूटोली गांव में आजादी के 69 वर्षों के बाद बिजली पहुंची. भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करने का काम करती है. भाजपा को जनता के साथ फरेब करना नहीं आता है.
भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप, प्रमुख रूकमिला देवी, उप्रमुख जितेंद्र कश्यप, नगर अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, मुखिया भोदा मुंडा ने कहा कि मंत्री एक कर्मठ जनप्रतिनिधि हैं. कुछ माह पूर्व उन्होंने ग्रामीणों को दिये आश्वासन को पूरा कर जनता का दिल जीत लिया है. इससे पूर्व गांव पहुंचने पर जनता ने मंत्री का परंपरागत तरीके से अभिनंदन किया. मंच संचालन बबलू गोप, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश नाग ने किया.
मंत्री ने ग्रामीण फीडर का उदघाटन किया : मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने इससे पूर्व खूंटी विद्युत सबस्टेशन में ग्रामीण फीडर का विधिवत उदघाटन किया. समारोह में उन्होंने कहा कि ग्रामीण फीडर के व्यवस्थित ढंग से शुरू हो जाने से अब शहर में निर्बाध विद्युतापूर्ति होगी. ग्रामीण फीडरवाले क्षेत्र में भी निर्बाध विद्युतापूर्ति अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए. तजना फिल्टरेशन प्लांट के शहरी विद्युत फीडर से जुड़ने से खूंटी में पेयजल की समस्या समाप्त हो जायेगी. कई गांवों के लोगों की मांग शहरी फीडर से जोड़ने की थी. यह मांग भी अब पूरी कर दी गयी.
समारोह में उपस्थित लोग
समारोह में विद्युत कार्यपालक अभियंता गोपाल मांझी, उदय सिंह, किशू तिवारी, शंकर यादव, अनूप साहू, मदन मोहन मिश्र, राजू गुप्ता, जनार्दन मिश्र, सुनील मिश्र, कैलाश महतो, बालमुकुंद कश्यप, संजय मिश्र, जुलसन सोय, लव चौधरी, सचिन शाहदेव, विकास चौधरी, इजहार खां, शफीक खां, नेहरू राम, राजेश नाग, शिबू राम, निरंजन राम, संजय गौंझू, महेश गोप, कृष्णा व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement