खंडहर में तब्दील हो रहा है अस्पताल भवन

इलाके के मरीज इलाज के लिए जाते हैं सिल्ली या जोन्हा सिल्ली : प्रखंड के कुलसूद नवाडीह में विभागीय लापरवाही के कारण अस्पताल भवन के बावजूद इलाके के मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इस इलाके के लोगों को इलाज के लिए जोन्हा या सिल्ली जाना पड़ता है. 2008 में ही राज्य योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:41 AM
इलाके के मरीज इलाज के लिए जाते हैं सिल्ली या जोन्हा
सिल्ली : प्रखंड के कुलसूद नवाडीह में विभागीय लापरवाही के कारण अस्पताल भवन के बावजूद इलाके के मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इस इलाके के लोगों को इलाज के लिए जोन्हा या सिल्ली जाना पड़ता है. 2008 में ही राज्य योजना मद से बन कर तैयार स्वास्थ्य उपकेंद्र खंडहर होने की स्थिति में है.
भवन में लगे दरवाजे टूट चुके हैं. वायरिंग व बिजली के उपकरणों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. कमरों में चमगादड़ों का अड्डा है. खिड़कियों के शीशे टूट गये हैं. भवन के गेट पर तो ताला बंद रहता है पर मुख्य भवन का ग्रिल हमेशा खुला रहता है. मजे की बात यह है कि इसे अबतक विभाग को नहीं सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version