धूमधाम से मना करमा पर्व
मुरी : मुरी क्षेत्र में करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भाइयों के दीर्घायु होने की कामना की. इससे पूर्व जंगल से करमा डाली लाकर आंगन में स्थापित किया गया. डाली के चारों तरफ दीया जला कर बहनों ने आराधना की. इसके बाद सामूहिक रूप से करमा गीत गाया. […]
मुरी : मुरी क्षेत्र में करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भाइयों के दीर्घायु होने की कामना की. इससे पूर्व जंगल से करमा डाली लाकर आंगन में स्थापित किया गया. डाली के चारों तरफ दीया जला कर बहनों ने आराधना की. इसके बाद सामूहिक रूप से करमा गीत गाया. देर रात तक नाचती-झूमती रहीं. वहीं लाउडस्पीकर पर बज रहे करमा गीतों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान रहा. मंगलवार को बहनें पारण कर करम डाली को विसर्जित करेंगी. झालदा व कोटशिला क्षेत्र में भी करम पूजा धूमधाम से मनाने का समाचार है.