करमा मिलन समारोह: खोड़हा टीमों ने किया नृत्य
खलारी : खलारी बाजारटाड़ स्थित पेट्रोल गोदाम में रामनगर करमा पूजा समिति के तत्वावधान में करमा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव तथा प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, कल्याण पदाधिकारी श्याम सुंदर शर्मा, मुखिया आशा देवी व राय के मुखिया प्रदीप उरांव उपस्थित थे. समारोह में आसपास के […]
खलारी : खलारी बाजारटाड़ स्थित पेट्रोल गोदाम में रामनगर करमा पूजा समिति के तत्वावधान में करमा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव तथा प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, कल्याण पदाधिकारी श्याम सुंदर शर्मा, मुखिया आशा देवी व राय के मुखिया प्रदीप उरांव उपस्थित थे.
समारोह में आसपास के दर्जनों खोड़हा टीम ढोल, मांदर व पारंपरिक वेशभूषा के साथ समारोह स्थल पर अपने नृत्य संगीत का प्रदर्शन किये. क्षेत्र के शांतिनगर, करक, बहेरटाड़, कृतधौड़ा, बड़कीटाड़ जगहों के खोड़हा टीमों ने कार्यक्रम स्थल पर जम कर नृत्य किया एवं उनके साथ अतिथियों ने भी सांस्कृतिक गीत का आनंद उठाया. मुख्य अतिथि ने भी मांदर बजा कर सांस्कृतिक टीमों का उत्साहवर्द्धन किया. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने कहा कि करमा प्रकृति से जुड़ा पर्व है. यह प्रकृति के प्रति हमारा प्रेम व हमारी सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है.
पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि जिस तरह बहनें भाई की रक्षा के लिए पूजा करती हैं, उसी तरह भाई भी बहन के प्रति अपना फर्ज निभायें. दूसरों की बहन को भी अपनी बहन समझें. त्योहारों में नशा से बचें. सभी खोड़हा टीमों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम की शुरुआत में बंशी पाहन ने पारंपरिक रीति-रिवाज से करमा स्थल पर पूजा-अर्चना की.
इस अवसर पर समिति के चितरंजन राय, राजकुमार गुप्ता, बाबूलाल गंझू, विनोद मुंडा, रंजीत यादव, रतन गंझू, बुल्ला गंझू, बबलू, राहुल, ललकु गंझू, रोहित गंझू, गौतम बहादुर, संतोष प्रजापति, पप्पू का सराहनीय योगदान रहा.