नमाजियों ने अमन की दुआ मांगी

खलारी : बलिदान और त्याग का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) खलारी क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से मनायी गयी. क्षेत्र के जामा मसजिद, जेहलीटांड़ ईदगाह, खलारी बाजारटांड़, हुटाप, मैक्लुस्कीगंज, धमधमिया, भूतनगर, डकरा, राय में बकरीद की विशेष नमाज अदा की गयी. देश व दुनिया में अमन, चैन और भाइचारगी के लिए दुआएं मांगी गयी. नमाज के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 7:14 AM
खलारी : बलिदान और त्याग का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) खलारी क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से मनायी गयी. क्षेत्र के जामा मसजिद, जेहलीटांड़ ईदगाह, खलारी बाजारटांड़, हुटाप, मैक्लुस्कीगंज, धमधमिया, भूतनगर, डकरा, राय में बकरीद की विशेष नमाज अदा की गयी.
देश व दुनिया में अमन, चैन और भाइचारगी के लिए दुआएं मांगी गयी. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दिये. घरों में बकरे की कुर्बानी दी गयी. धमधमिया में जफरूद्दीन अंसारी द्वारा कुबार्नी देने के लिए लाया गया बकरा आकर्षण का केंद्र रहा. परंपरा के अनुसार गरीब मुसलमानों को बकरे का मांस बांटा गया. जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने लोगों को बकरीद की बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version