profilePicture

आदिवासियों की पहचान है झूरझाड़ियां : अर्जुन मुंडा

कर्रा : प्रखंड के डुफू ग्राम में करमा एकादशी महोत्सव मंगलवार को मनाया गया. सर्वप्रथम गांव के पहान सुशील ने पूजा करायी. इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अपने परिवार के साथ करमा त्योहार मनाने पहुंचे. उन्हाेंने अखाड़े में युवक-युवतियों के साथ मिल कर करमा नृत्य का लुत्फ उठाया. उन्होंने खूब नगाड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 7:15 AM
कर्रा : प्रखंड के डुफू ग्राम में करमा एकादशी महोत्सव मंगलवार को मनाया गया. सर्वप्रथम गांव के पहान सुशील ने पूजा करायी. इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अपने परिवार के साथ करमा त्योहार मनाने पहुंचे. उन्हाेंने अखाड़े में युवक-युवतियों के साथ मिल कर करमा नृत्य का लुत्फ उठाया.
उन्होंने खूब नगाड़ा बजाया और करमा-धरमा दोनों भाइयों की कहानी सुनायी. कहा कि हमें हमेशा अपने कर्म के साथ रहना चाहिए. वैसे त़ो हम आदिवासियों का झूर और झाड़ी से ही लगाव रहा है और आदिवासियों की पहचान ही झूरझाड़ियां हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्रा बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी, सुशील पहान, चैतन महादेव, सोमा, हरिश्चंद्र, पुष्कर, पहान राधा विलासी लौंग, दुबराज रिबड़ की सराहनीय भूमिका रही. कर्रा पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहे.

Next Article

Exit mobile version