विष्णुगढ़ में सोबरन कप नॉकआउट फुटबॉल
विष्णुगढ़. हाई स्कूल के फुटबॉल मैदान में गुरुवार को सोबरन कप राज्य स्तरीय महिला नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन एसडीओ अनुज कुमार मंडल ने फीता काट कर किया. पहले दिन गिरिडीह बनाम रांची के बीच मैच खेला गया. फाइनल मैच 23 सितंबर को खेला जायेगा. फुटबॉल मैच का आयोजन विष्णुगढ़ फुटबॉल क्लब की ओर […]
विष्णुगढ़. हाई स्कूल के फुटबॉल मैदान में गुरुवार को सोबरन कप राज्य स्तरीय महिला नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन एसडीओ अनुज कुमार मंडल ने फीता काट कर किया. पहले दिन गिरिडीह बनाम रांची के बीच मैच खेला गया. फाइनल मैच 23 सितंबर को खेला जायेगा. फुटबॉल मैच का आयोजन विष्णुगढ़ फुटबॉल क्लब की ओर से हुआ. एसडीओ ने कहा की ग्रामीण बच्चों ने प्रतिभा को कोई कमी नहीं है. उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
विनोबाभावे विवि के प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रधान ने कहा कि बेटियां दुनियां में देश का नाम रौशन कर रही हैं. टूर्नामेंट में रांची, गिरिडीह, गुमला, देवघर, चाईबासा, रामगढ़, हजारीबाग व लोहरदगा की टीम ने हिस्सा लिया है. मौके पर दीपक कुमार सिन्हा, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष पद्मा, प्रभात कुमार प्रधान, हजारीबाग रेडियो स्टेशन के वंदना श्रीवास्तव, दीपू भाई, विष्णुगढ़ प्रमुख अशोक कुमार गुप्ता, उप-प्रमुख शुशील कुमार मंडल, जिप सदस्य यशोदा देवी, अशोक कुमार गुप्ता, निधि वर्मा, इकबाल खान राणा, अजय मंडल, राजू श्रीवास्तव, कपिल प्रसाद, अनूप कसेरा, अवधेश सोनी, सुनील अकेला समेत अन्य लोग मौजूद थे.