हथियार समेत तीन गिरफ्तार
खूंटी : पुलिस ने हत्या, लूट जैसी कई घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी कुख्यात सुरेंद्र सुरीन तथा उसके सहयोगी सादो पहान व कुंवर खेरवार (सभी पोकला, मुरहू निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटहल टोली गांव […]
खूंटी : पुलिस ने हत्या, लूट जैसी कई घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी कुख्यात सुरेंद्र सुरीन तथा उसके सहयोगी सादो पहान व कुंवर खेरवार (सभी पोकला, मुरहू निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटहल टोली गांव में कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें खूंटी के थाना प्रभारी केके पंडा व शस्त्र बल को शामिल किया गया. कटहल टोली के एक घर में छापामारी कर तीनों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से एक लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, खोखे और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. एसडीपीओ न बताया कि सुरेंद्र इट्ठे गांव में हुए लूटकांड के अलावा 10 मई को पोकला जंगल में युवक-युवती की हत्या व अन्य कई कांडों में शामिल रहा है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. इसके पहले भी वह हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुका है.