Advertisement
ट्रांसपोर्टिंग व कांटाघर बंद
पिपरवार : हेवी ब्लास्टिंग के विरोध में किचटो के ग्रामीणों ने सीएचपी से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई व पिपरवार कांटाघर का कामकाज गुरुवार को ठप करा दिया. पिपरवार खुली खदान में हो रही हेवी ब्लास्टिंग से भयभीत ग्रामीण सड़कों पर उतर आये. ब्लास्टिंग से कई घरों में दरार आ गयी है. ग्रामीणों का कहना […]
पिपरवार : हेवी ब्लास्टिंग के विरोध में किचटो के ग्रामीणों ने सीएचपी से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई व पिपरवार कांटाघर का कामकाज गुरुवार को ठप करा दिया. पिपरवार खुली खदान में हो रही हेवी ब्लास्टिंग से भयभीत ग्रामीण सड़कों पर उतर आये. ब्लास्टिंग से कई घरों में दरार आ गयी है. ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें पुनर्वासित किये बिना किचटो गांव के बिलकुल नजदीक नया पायलट माइन शुरू कर दिया गया है.
गांव से खदान की दूरी 500 मीटर से भी कम रह गयी है. ब्लास्टिंग के समय घरों में कंपन होने लगता है.जिसके डर से महिला, पुरुष व बच्चे घर से बाहर आ जाते हैं. ग्रामीणों के विरोध के कारण सुबह से कोयला ढुलाई बंद हो जाने के कारण ट्रांस्पोर्टिंग सड़क पर डंपरों की लाइन लग गयी. कांटाघरों के समीप ट्रकों की कतार लग गयी.
ब्लास्टिंग के कारण घरों में पड़ी दरारें : हेवी ब्लास्टिंग के कारण किचटो के कई ग्रामीणों के घरों में दरारें आयी हैं. पोखन महतो, चैता महतो, नागो महतो, कौलेश्वर महतो, शिव महतो, कीर्तन महतो, प्रीतम महतो, बंधन महतो, महेंद्र महतो, देवनाथ महतो, शिवनाथ महतो, निर्मल महतो के मकान में दरारें आयी हैं. क्षतिग्रस्त मकानों में कई कच्चे व पक्के मकान शामिल हैं.
प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद काम शुरू : मामले की जानकारी मिलते ही पिपरवार प्रबंधन हरकत में आया. पिपरवार जीएम एसएस अहमद कई अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों के घरों में पड़े दरारों को देखा. जीएम ने दोबारा हेवी ब्लास्टिंग नहीं करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया.
इसके अलावा ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों को गांव में पेयजल व रोशनी की व्यवस्था करने के अलावा आवागमन के लिए अलग से सुरक्षित मार्ग निर्माण का आदेश दिया. इसके बाद आंदोलन कर रहे ग्रामीण शांत हुए. दोपहर बाद कामकाज शुरू हुआ.मौके पर सीएचपी पीओ आरबी सिंह, पिपरवार पीओ वीके शुक्ला, केएन मधुसूदन, एपी यादव, सीएम पांडी, आरपी सिंह, आनंद सिंह व ग्रामीण प्रतिनिधि पवन महतो, प्रीतम महतो, विश्वनाथ महतो, महेंद्र महतो, नागो महतो, शिवनाथ महतो व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement