पाक के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे

खूंटी. उड़ी में आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने के घटना से लोगों में पाकिस्तान के प्रति रोष कम नहीं हो रहा है. गुरुवार को अंजुमन इसलामिया, जन्नत नगर पंचायत व मुसलिम नौजवान कमेटी के बैनर तले जुलूस निकाला गया. इसमें मुसलिम समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. एक स्वर से इस तरह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 8:48 AM

खूंटी. उड़ी में आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने के घटना से लोगों में पाकिस्तान के प्रति रोष कम नहीं हो रहा है. गुरुवार को अंजुमन इसलामिया, जन्नत नगर पंचायत व मुसलिम नौजवान कमेटी के बैनर तले जुलूस निकाला गया. इसमें मुसलिम समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. एक स्वर से इस तरह की आतंकी घटना का विरोध किया गया.

लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये व नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. जुलूस के दौरान माहौल शहीद जावरा मुंडा अमर रहे के नारे से गूंज उठा. मौके पर सदर जुबेर खां, सचिव रियाज आलम, जावेद अंसारी, मो आरिफ ने कहा कि हमें अपने देश व बहादुर जवानों पर गर्व है.

नौशाद आरजू, रेहान खान, खालिद, आमीर, तन्नु, शमशाद, जावेद ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो हम भी देश पर मर-मिटने को तैयार हैं. बी इकबाल, अब्दाल, शहंशाह, कमाल खां, तनवीर खां ने कहा कि भारत हमें जान से प्यारा है. पाकिस्तान अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होगा. जुलूस आजाद रोड होते हुए मेन रोड तक गया. जुलूस में शामिल लोग हाथ में तिरंगा लिये भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version