अध्यक्ष रंजीत व सचिव बने प्रदीप

खूंटी : खूंटी के खूंटी क्लब कमेटी के पुनर्गठन के बाबत रविवार को मतदान हुआ. मतदान निर्वाचन पदाधिकारी गणपत भगत, ओमप्रकाश मिश्र एवं राजकुमार गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ. कुल 44 सदस्य मतदान में शामिल हुए. रिजल्ट : अध्यक्ष पद के लिए रंजीत प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजकुमार गुप्ता को आठ मतों से पराजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 2:48 AM
खूंटी : खूंटी के खूंटी क्लब कमेटी के पुनर्गठन के बाबत रविवार को मतदान हुआ. मतदान निर्वाचन पदाधिकारी गणपत भगत, ओमप्रकाश मिश्र एवं राजकुमार गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ. कुल 44 सदस्य मतदान में शामिल हुए.
रिजल्ट : अध्यक्ष पद के लिए रंजीत प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजकुमार गुप्ता को आठ मतों से पराजित किया. रंजीत को कुल 25, जबकि राज कुमार गुप्ता को कुल 17 मत मिले. सचिव पद के लिए प्रदीप कुमार भगत ने अपने प्रतिद्वंद्वी ज्योतिष भगत को कुल नौ मतों से पराजित किया. प्रदीप को कुल 26 व ज्योतिष भगत को कुल 17 मत मिले. सह-सचिव पद के लिए प्रदीप पांडेय ने अपने प्रतिद्वंद्वी मनोज लाल स्वर्णकार को दो मतों से पराजित किया.
प्रदीप को कुल 22 व मनोज को कुल 20 मत मिले. उपाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र प्रसाद साहू ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र गोप को 16 मतों से पराजित किया. देवेंद्र को कुल 30, जबकि राजेंद्र को 14 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार साहू ने अपने प्रतिद्वंद्वी श्याम किशोर भगत को महज दो वोट से पराजित किया.