खूंटी : जिला भाजपा ने रविवार को भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय राजनीति के आदर्श थे. उनके विचार किसी दल मात्र के लिए नहीं थे. वे हमेशा संकीर्णता से ऊपर उठ कर पहल करते थे. उनके विचार राजनीति से जुड़े लोगों को हमेशा राह दिखाता रहेगा. उन्होंने पंडित दीनदयाल को राष्ट्रवाद का सच्चा पुजारी बताया.
अनूप साहू, आदित्य प्रसाद गुप्ता, संजय साहू, ज्योतिष भगत, सुरेश जायसवाल ने कहा कि पंडित जी ने हमेशा नीति-सिद्धांत पर चलते हुए संगठन को नया आयाम दिया. कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में राजेश नाग, किशू तिवारी, मदन मिश्र, संजय भगत, योगेंद्र नायक, विजय स्वांसी, राजू गुप्ता, राजेंद्र गोप, बबलू ठाकुर, किशोर साहू, राधेश्याम भगत, दामोदर प्रसाद, दौलत कच्छप, मदन मोहन गोप, कंचन सिंह, कृष्णा मुंडा, सुबोध महतो व अन्य मौजूद थे.
कर्रा भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह खूंटी जिला 20 सूत्री जिला सदस्य विनोद प्रसाद सोनी के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राम महतो की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101वीं जयंती मनायी गयी. पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर मिठाइयां बांटी गयी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद, विनोद प्रसाद सोनी, घूरन महतो, विष्णु प्रसाद सोनी, मंजु देवी, बालकिशुन महतो, कृष्णा केसरी व अन्य मौजूद थे.
तोरपा.
नगर भवन तोरपा में भाजपा तोरपा मंडल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पंडितजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर जिला 20 सूत्री समिति के सदस्य संतोष जायसवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय त्याग की प्रतिमूर्ति थे. हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय साहू, चंद्रशेखर गुप्ता, रामानंद साव, ब्रजेश गुप्ता, कमोदा देवी, उमेश गोप व अन्य उपस्थित थे.
बुंडू. भाजपा ग्रामीण व नगर कमेटी बुंडू के संयुक्त तत्वावधान में पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी. पर भाजपा के लोगों ने भाजपा के संस्थापक पं दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण किया.
भाजपा के संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर नगर कमेटी के अध्यक्ष गणेश कुम्हार, ग्रामीण अध्यक्ष बसंत महतो, सांसद प्रतिनिधि कपिल महतो, कालीपद, बजरंग गौंझू, गोकूल कोइरी, दलगोविंद मुंडा, घोल्टू महतो, बिरसा मुंडा, विपुल नायक, परमेश्वर महतो, विनय जायसवाल, दीपु मुखर्जी, देवव्रत नायक, नवीन कोइरी व अन्य मौजूद थे.