14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा व मुहर्रम शांतिपूर्वक मनायें

खलारी : दशहरा व मुहर्रम को लेकर सोमवार को खलारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने की. बैठक में दशहरा और मुहर्रम शांति और सौहार्द्रपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में आये पूजा व अखाड़ा समितियों को डीएसपी ने कई आवश्यक सुझाव दिये. पूजा पंडालों की […]

खलारी : दशहरा व मुहर्रम को लेकर सोमवार को खलारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने की. बैठक में दशहरा और मुहर्रम शांति और सौहार्द्रपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में आये पूजा व अखाड़ा समितियों को डीएसपी ने कई आवश्यक सुझाव दिये. पूजा पंडालों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए प्रत्येक कमेटी को पूजा कमेटी के अलावे 20-20 वाॅलेंटियर बनाने को कहा गया. पूजा कमेटी की सूची के साथ सभी वाॅलेंटियर का नाम, पता, मोबाइल नंबर व फोटो, थाना में जमा करना है.
सभी वाॅलेंटियर काे पहचान पत्र बना कर दिया जायेगा. जिसमें थाना प्रभारी व संबंधित पूजा कमेटी के अध्यक्ष का हस्ताक्षर होगा. पूजा पंडालों की पूरी जिम्मेवारी संबंधित पंडाल के वाॅलेंटियर की होगी. पुलिस उनके हर सहयोग के लिए तैयार रहेगी.
पूजा के दौरान लोग मांस व मदिरा से दूर रहें. जिन पंडालों में ज्यादा भीड़ होती है, वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया. अंचल निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने पूजा पंडालों के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. लोगों ने पंडालों के आसपास के जर्जर सड़क की मरम्मत व धूलवाले इलाके में जल छिड़काव की मांग की. दुर्गापूजा की सप्तमी तिथि से लेकर दशमी तक खलारी क्षेत्र में अपराह्न चार बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री रखने का निर्णय लिया गया. मूर्ति विसर्जन और मुहर्रम जुलूस की तिथि पर भी चर्चा की गयी. क्षेत्र के कई पूजा पंडाल 11 अक्तूबर को तथा कई पंडाल 12 अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन करेंगे. मुहर्रम जुलूस भी 12 अक्तूबर की रात को निकाला जाना है. तिथियों का सामंजस्य बनाने का प्रयास जारी है.
बैठक में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, सीआइ हरेंद्र सिंह, प्रमुख सोनी तिग्गा, जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, रतिया गंझू, 20 सूत्री अध्यक्ष भरत रजक, उपप्रमुख एतवारा महतो, मुखिया आशा देवी, पुतूल देवी, सुशीला देवी, मानसी देवी, मुन्ना देवी, मीना कुमारी, इंदिरा देवी, नुसरत जहां, तानो देवी, अरविंद सिंह, शशिभूषण सिंह, नागदेव सिंह, तनवीर आलम, इसमाइल अंसारी, मजहर आलम, तजमुल अंसारी, हारून रसीद बोखारी, शशिकुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, पृथ्वी सिंह, राजीव सिन्हा, अनिल पासवान, सोनू पांडेय, भरत थापा, सुनील सिंह, उदय सिंह, शिव चौधरी, बूटन मुंडा, राजा खान, सलामत अंसारी, शंकर महतो व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें