पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

तोरपा. दुर्गापूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी परिस्थिति से निबटने को लेकर पुलिस ने गुरुवार को मॉक ड्रिल किया. एसडीपीओ विजय कुमार महतो व थाना प्रभारी अमित तिवारी के नेतृत्व में जिला पुलिस व जैप के जवानों ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया. इस दौरान जवानों ने तोरपा मेन रोड, कर्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 7:15 AM

तोरपा. दुर्गापूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी परिस्थिति से निबटने को लेकर पुलिस ने गुरुवार को मॉक ड्रिल किया. एसडीपीओ विजय कुमार महतो व थाना प्रभारी अमित तिवारी के नेतृत्व में जिला पुलिस व जैप के जवानों ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया. इस दौरान जवानों ने तोरपा मेन रोड, कर्रा रोड, मसजिद गली, देवी मंडप जगहों पर गश्त भी लगाया.

आयोजन पर चर्चा

जलडेगा़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कर्मियों की बैठक बीडीओ संजय कोंगाड़ी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दो अक्तूबर को प्रस्तावित विशेष ग्राम सभा के आयोजन पर चर्चा की गयी. उक्त तिथि को सभी पंचायत में ग्राम सभा आयोजन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जेएसएस रमेश कुमार व कनीय अभियंता सुरेश राम सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version