शहीद जावरा मुंडा व नायमन कुजूर की पत्नी हुईं सम्मानित
रांची : कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले में शहीद झारखंड के दो जवान जावरा मुंडा और नायमन कुजूर की पत्नी को सम्मानित किया गया. झारखंड सी फेयरर एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को एटीआइ सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि खादी बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने एसोसिएशन की ओर से […]
रांची : कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले में शहीद झारखंड के दो जवान जावरा मुंडा और नायमन कुजूर की पत्नी को सम्मानित किया गया. झारखंड सी फेयरर एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को एटीआइ सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि खादी बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने एसोसिएशन की ओर से जावरा मुंडा और नयमान कुजूर की पत्नी को अलग-अलग एक लाख एक हजार रुपये का चेक और मोमेंटो देकर देकर सम्मानित किया.
संजय सेठ ने कहा कि हम इसलिए सुरक्षित हैं, क्योंकि हमारी देश की सुरक्षा में बॉर्डर पर सेना के जवान तैनात हैं. उनकी वजह से ही हम चैन से रह पाते हैं. एक सैनिक, जिसने देश के लिए अपनी शहादत दे दी.
उनके लिए जितना भी किया जाये, वह कम ही होगा. शहीद की शहादत बेकार जाने वाली नहीं है. कार्यक्रम में झारखंड सी फेयरर एसोसिएशन से जुड़े बलवंत कुमार, कैप्टन दिवाकर पांडेय, संजीव कुमार, रणधीर कुमार, परमानंद शर्मा, चीफ इंजीनियर, वरुण शर्मा, रवि शास्त्री आदि थे. एसोसिएशन के बलवंत कुमार ने बताया कि शहीद की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों ने चंदा कर रुपये एकत्र किये.