सीआइएसएफ ने पकड़ा फर्जी नंबर का ट्रक
चालक-खलासी गाड़ी छोड़ हो गये फरार पिपरवार : सीआइएसएफ के जवानों ने सूचना के आधार पर अशोक परियोजना कांटाघर पर फर्जी नंबर वाले ट्रक को पकड़ कर पिपरवार पुलिस के हवाले कर दिया. अशोक परियोजना खदान से कोयला लेने पहुंचे उक्त ट्रक का नंबर जेएच 01 एयू 5721 लिखा हुआ था. जबकि उसके ऊपर अलग […]
चालक-खलासी गाड़ी छोड़ हो गये फरार
पिपरवार : सीआइएसएफ के जवानों ने सूचना के आधार पर अशोक परियोजना कांटाघर पर फर्जी नंबर वाले ट्रक को पकड़ कर पिपरवार पुलिस के हवाले कर दिया. अशोक परियोजना खदान से कोयला लेने पहुंचे उक्त ट्रक का नंबर जेएच 01 एयू 5721 लिखा हुआ था. जबकि उसके ऊपर अलग प्लेट पर जेएच 01 एजेड 9721 अंकित था. संदेह होने पर सीआइएसएफ के जवानों द्वारा ट्रक रोक कर बारीकी से जांच करने पर उक्त खुलासा हुआ. इसी दौरान ट्रक के चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. बाद में डिप्टी कमांडेंट को मामले की सूचना दी गयी. उनके निर्देश पर गाड़ी को पिपरवार पुलिस के हवाले कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में मामला दर्ज किये जाने की सूचना नहीं है.