बुंडू में आज खुलेंगे पंडालों के पट
बुंडू : बुंडू में पूजा पंडालों के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. इस वर्ष भी विशाल क्लब, बिहार क्लब, मिलन मंदिर सेवा संघ, शिव शक्ति क्लब, बजरंग दल, बजरंग संघ, श्याम सुंदर भूदेव समिति, जन कल्याण समिति के अलावा निजी दुर्गापूजा समिति […]
बुंडू : बुंडू में पूजा पंडालों के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. इस वर्ष भी विशाल क्लब, बिहार क्लब, मिलन मंदिर सेवा संघ, शिव शक्ति क्लब, बजरंग दल, बजरंग संघ, श्याम सुंदर भूदेव समिति, जन कल्याण समिति के अलावा निजी दुर्गापूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल तैयार किये हैं. आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.