जागो हे जगदंबे, जागो हे ज्वाला…

शारदीय नवरात्र के छठे दिन की गयी मां कात्यायनी की अाराधना पंडालों में चंडी पाठ के बाद की गयी पुष्पांजलि खूंटी : शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की अाराधना की गयी. सुबह गाजे-बाजे के साथ नवपत्रिका प्रवेश कराया गया. इसी के साथ मां की अाराधना शुरू हुई. श्रद्धालु मां के दर्शन व पूजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2016 8:30 AM
शारदीय नवरात्र के छठे दिन की गयी मां कात्यायनी की अाराधना
पंडालों में चंडी पाठ के बाद की गयी पुष्पांजलि
खूंटी : शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की अाराधना की गयी. सुबह गाजे-बाजे के साथ नवपत्रिका प्रवेश कराया गया. इसी के साथ मां की अाराधना शुरू हुई. श्रद्धालु मां के दर्शन व पूजन के लिए सुबह से ही पूजा पंडाल में आने लगे थे. जहां विधि विधान से चंडी का पाठ कराया गया. इसके बाद मां को पुष्पांजलि दी गयी.
इधर सज-धज कर तैयार पूजा पंडाल भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया गया. खूंटी के नेताजी चौक पूजा पंडाल का उदघाटन मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आस्था मेें शक्ति है. माता दुर्गा हर समस्या की निवारण करती हैं. माता की कृपा पूरे झारखंड पर बनी रही, यही उनकी कामना है. एसडीपीओ रणवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि त्योहार सदभाव व प्रेम का प्रतीक है.
संचालन सुनील साहू ने किया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, समिति के अध्यक्ष ज्योतिष भगत, कार्यकारी अध्यक्ष अनूप साहू, आदित्य प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मिश्र, नकुल भगत, विकास चौधरी, विनय जायसवाल, किशोर साहू, किशू तिवारी, संजय मिश्र, दामोदर प्रसाद, कृष्णा स्वर्णकार, बजरंग बहेती, मदन मोहन गुप्ता, सौरभ कुमार, छोटू महतो, सुरेश जायसवाल, राधेश्याम गोप, विनोद जायसवाल, गोपाल भगत, महेंद्र भगत, बालगोविंद मिश्र, बालगोविंद सिंह, आशुतोष भगत, विजय स्वांसी, भोलानाथ तिवारी, रंजीत प्रसाद, बालमुकुंद कश्यप, नीरज चौरसिया आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version