रॉकी सिनेमा सड़क पर जल जमाव

बुंडू. बुंडू के रॉकी सिनेमा रोड के जल जमाव को नहीं हटाया गया है. रोड की नालियां लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ढंग से नहीं बन पायी. फलस्वरूप सड़क पर नाले का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है. दुर्गापूजा के अवसर पर बुंडू में पूरे पांच परगना क्षेत्र की भीड़ उमड़ पड़ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 8:58 AM
बुंडू. बुंडू के रॉकी सिनेमा रोड के जल जमाव को नहीं हटाया गया है. रोड की नालियां लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ढंग से नहीं बन पायी. फलस्वरूप सड़क पर नाले का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है. दुर्गापूजा के अवसर पर बुंडू में पूरे पांच परगना क्षेत्र की भीड़ उमड़ पड़ती है. जल जमाव के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है. बुंडू के लोगों ने बुडू एसडीएम से हस्तक्षेप कर सड़क से जल जमाव अविलंब हटवाने की मांग की है.