Advertisement
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता…
पुष्पांजलि देने व महाष्टमी पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु खलारी : महाअष्टमी पूजा को लेकर क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. खलारी के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां गौरी की पूजा हुई. दुर्गा शप्तसती का पाठ किया गया. अनेक श्रद्धालु महाष्टमी का उपवास किये. मां […]
पुष्पांजलि देने व महाष्टमी पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु
खलारी : महाअष्टमी पूजा को लेकर क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. खलारी के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां गौरी की पूजा हुई. दुर्गा शप्तसती का पाठ किया गया. अनेक श्रद्धालु महाष्टमी का उपवास किये. मां को पुष्पांजलि देने के लिए तथा महाष्टमी पूजा के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. शाम में संधि पूजा की गयी. संधि पूजा के लिए विशेष पुष्पांजलि दी गयी. संधि पूजा के तुरंत बाद शाम 5.30 बजे बलिदान का विधान पूरा किया गया. पंडालों में सांकेतिक रूप से भतुआ बलि दी गयी.
पूजा पंडालों के अलावे आसपास के देवी मंदिरों में भी महाष्टमी पूजा व बलिदान दिया गया. पहाड़ी मंदिर में स्थायी रूप से स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा की गयी. मंदिर में पुजारी बृजराज दुबे के द्वारा कन्या पूजन व भोजन कराया गया. मोहन नगर में स्वचालित प्रतिमा लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. क्षेत्र के जानकी रमन मंदिर, करकट्टा के पूजा पंडालों में बांग्ला विधि से पूजा की जा रही है.
बंगाल से पुजारियों के अलावे कई पंडालों में ढाक बाजेवाले भी आये हुए हैं. आरती के दौरान ढाक की थाप लोगों को मंत्रमुगध कर रहे हैं. कई पंडालों में खीर, हलवा का वितरण किया गया. खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद विधि व्यवस्था को लेकर गश्त लगाते रहे और पूजा पंडालों में सुरक्षा का जायजा लिया.
चार स्थानों पर होगा रावण दहन
खलारी प्रखंड क्षेत्र में चार स्थानों पर रावण दहन किया जायेगा. इनमें डकरा, केडी, करकट्टा तथा खलारी बाजारटांड़ में रावण दहन किया जायेगा. रावण बनाने का काम अंतिम चरण में है. बाहर से आये कारीगर रावण का पुतला बनाने में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement