विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं
निर्माण कार्य की देखरेख कार्यकर्ता जरूर करें कर्रा : राज्य के विकास से विपक्ष को कोई लेना-देना नहीं है. वह सिर्फ राजनीति कर रहा है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन सहित अन्य मुद्दों की गलत जानकारी देकर विपक्ष राज्य के लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा है. यह बात प्रखंड के झपरा गांव में आयोजित विशेष बैठक […]
निर्माण कार्य की देखरेख कार्यकर्ता जरूर करें
कर्रा : राज्य के विकास से विपक्ष को कोई लेना-देना नहीं है. वह सिर्फ राजनीति कर रहा है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन सहित अन्य मुद्दों की गलत जानकारी देकर विपक्ष राज्य के लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा है. यह बात प्रखंड के झपरा गांव में आयोजित विशेष बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को कही. उन्होंने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा कारो नदी पर बननेवाले पुल का शिलान्यास भूमि पूजन व नारियल फोड़ कर किया.
कहा कि पुल का निर्माण राज्य संपोषित योजना के तहत कराया जा रहा है. कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो, इसकी निगरानी वे स्वयं करें. संवेदक आनंद कंस्ट्रक्शन को भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न करें.
पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए जिला अध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि दो साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार विकास कि गंगा बहा रही है.
इससे पूर्व गांव में सड़क, बिजली व चिकित्सा व्यवस्था नहीं थी. भाजपा सरकार ने ग्रामीणों को अपनी जरूरत के हिसाब से योजना बनाने का कार्य सौंपा. खूंटी जिला 20 सूत्री सदस्य विनोद प्रसाद सोनी ने कहा कि भाजपा जो कहती हैं वो करती है. इसमें जरा भी संदेह नहीं कि आप ने अपना कीमती वोट कर्ज के रूप में दिया था, जिसे वापस लौटाने आप सबों के बीच स्वयं मंत्री आये हैं. आनेवाले समय में खूंटी विधान सभा क्षेत्र सबसे विकसित क्षेत्र होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राम महतो एवं संचालन तेंबा उरांव ने किया.
मौजूद लोग : मौके पर मुख्य अभियंता विनय कुमार सिन्हा, कर्रा बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी, थाना प्रभारी अहमद अली, राजेंद्र केसरी, कृष्णानंद तिवारी, घुरन महतो, द्वारिका प्रसाद, दिलीप सिन्हा, रामध्यान सिंह, बालकिसुन महतो, कृपा सिंधु बेहरा, कादिर मियां के अलावे सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.