खूंटी में पुलिस व ग्रामीणों में झड़प, एक ग्रामीण की मौत, दोनों पक्ष से पांच घायल

रांची/खूंटी : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड के साइको में पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग आज भूमि से संबंधित दो कानूनों सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ आक्रोश रैली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 6:48 PM

रांची/खूंटी : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड के साइको में पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग आज भूमि से संबंधित दो कानूनों सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ आक्रोश रैली के लिए निकले थे. आज रांची मेंइसमुद्दे पर रैली का आयोजन किया गया था.ग्रामीण जब हथियार के साथ प्रदर्शन के लिए आ रहे थे, तो विधि व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

एक प्रमुख क्षेत्रीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान एसपी अभियान, डीएसपी सहित अन्य पुलिस कर्मियों से ग्रामीणों की झड़प हो गयी. झड़पमेंतीनग्रामीण व दो पुलिसकर्मी घायल हुए. घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के जवानों व अफसरों को ग्रामीणों ने रस्सी से बांध दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया.

यह इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है. बाद में पुलिस के जवानों व अफसरों को मुक्त कराया गया. इस घटना की मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version